कम्प्युटर की कार्य प्रणाली 

कम्प्युटर की कार्य प्रणाली को आम तौर पर 5 भागों मे बांटा जाता है, जो हर प्रकार के कम्प्युटर के लिए आवश्यक है - 

1)  Input - कम्प्युटर मे डाटा तथा अनुदेशों को डालने का कार्य इनपुट कहलाता है। इसे इनपुट यूनिट द्वारा सम्पन्न किया जाता है । 

2) Storage - डाटा तथा अनुदेशों को मेमोरी यूनिट मे स्टोर किया जाता है, ताकि आवश्यकतानुसार उनका उपयोग किया जा सके। कम्प्युटर द्वारा प्रोसेसिंग के पश्चात प्राप्त अंतरिम तथा अंतिम परिणामों को भी storage unit मे स्टोर किया जाता है। 

3) Processing - Input द्वारा प्राप्त डाटा पर अनुदेशों के अनुसार अंकगणितीय व तार्किक गणनाएँ कर उसे सूचना मे बदला जाता है तथा वांछित कार्य सम्पन्न किए जाते है। 

4) Output - कम्प्युटर द्वारा प्रोसेसिंग के पश्चात सूचना या परिणामों को उपयोगकर्ता के समक्ष प्रदर्शित करने का कार्य आउटपुट कहलाता है। इसे आउटपुट यूनिट द्वारा सम्पन्न किया जाता है। 

5) Control - विभिन्न प्रक्रियाओं मे प्रयुक्त उपकरणों अनुदेशों और सूचनाओं को नियंत्रित करना और उनके बीच तालमेल स्थापित करना कंट्रोल कहलाता है। 


किसी भी कम्प्युटर को कार्य करने के लिए दो चीजों की आवश्यकता पड़ती है- 

1. हार्डवेयर (Hardware)

2. सॉफ्टवेयर (Software)