Mouse
Mouse |
किसी माऊस की सहायता से हम कम्प्युटर स्क्रीन पर कर्सर या किसी object को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जा सकते है। माऊस का प्रयोग किसी Command, Dialog box या Icon को भी select करने के लिए किया जाता है। माऊस को कम्प्युटर मदरबोर्ड पर बने PS-2 या USB पोर्ट से जोड़ा जाता है।माऊस मे दो या तीन बटन हो सकते है जिन्हे दायाँ,बायाँ और मध्य बटन (Right, Left and Center Button)कहते है।
किसी माऊस के 3 बटन इस प्रकार होते है-
a) Left Button :- यह माऊस के बाईं ओर स्थित होता है। इससे click, Double Click, Point or Drag का काम लिया जाता है।
b) Right Button :- यह माऊस के दायीं ओर स्थित होता है। यह सॉफ्टवेयर के अनुसार कुछ विशेष कार्यों जैसे - Dialog box या Menu box खोलने, Properties देखने आदि के लिए किया जाता है।
c) Center Button :- इसे scroll button भी कहा जाता है। इसका प्रयोग document या वेबपेज को ऊपर नीचे करने के लिए किया जाता है। आधुनिक माऊस मे बीच वाले बटन को एक wheel मे बदल दिया जाता है। जिसे घुमाकर document या वेबपेज को ऊपर नीचे scroll किया जाता है।
माऊस के कार्य
माऊस द्वारा निम्नलिखित कार्य किए जाते है-
i) Point and Select :- Mouse Pointer को किसी icon के ऊपर ले जाने से यदि माऊस प्वाइंटर का आकार हाथ जैसा हो जाए तो इसे पॉइंट कहा जाता है। साथ ही पॉइंट किए गए object का संक्षिप्त विवरण भी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो सकता है। Mouse का प्रयोग किसी Icon, Text या Image को select करने के लिए भी किया जाता है। Select किए गए ICON, Text या Image के रंग मे तात्कालिक परिवर्तन दिखाई पड़ता है। select किए गए object को हम copy, cut, या delete कर सकते है।
ii) Click :- इसे Single Click या left click भी कहा जाता है। माऊस के बाएँ बटन को एक बार दबाकर छोड़ना क्लिक कहलाता है। इसका प्रयोग किसी object या icon को पॉइंट कर उसे select करने के लिए किया जाता है।
iii) Double Click :- mouse के बाएँ बटन को जल्दी-जल्दी दो बार दबा कर छोड़ना double click कहलाता है। double click का प्रयोग किसी फ़ाइल या फोंल्डर को खोलने या किसी प्रोग्राम को Activate या start करने के लिए किया जाता है।
iv) Right Click :- माऊस के दायें बटन को एक बार दबाकर छोड़ना राइट क्लिक कहलाता है। Right Click कर्सर की स्थिति के अनुसार उस Object से संबंधित ड्रॉप डाउन मेनू प्रदर्शित करता है। Menu संबंधित विकल्पों का समूह है जिसमे से विकल्पों का चयन लेफ्ट क्लिक द्वारा किया जाता है।
v) Drag and Drop :- किसी object के icon पर माऊस पोइंटर ले जाकर Left Button दबाना तथा Left Button दबाये रख कर माऊस को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाना Drag कहलाता है। इससे ऑब्जेक्ट का icon भी साथ-साथ चलता है। अब mouse pointer को वांछित स्थान पर ले जाकर छोड़ देना Drop कहलाता है। माऊस के इस Drag और Drop विकल्प का प्रयोग किसी Icon, Image, Text, File या folder को कम्प्युटर स्क्रीन पर एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने या कम्प्युटर मेमोरी मे एक फोंल्डर से दूसरे फोंल्डर तक पहुंचाने के लिए किया जाता है।
Social Plugin