Plotter :- यह प्रिंटर की तरह Hardcopy Output देने वाला उपकरण है। जिसका उपयोग बड़े कागज पर उच्च गुणवत्ता वाले रेखाचित्र व ग्राफ प्राप्त करने के लिए किया जाता है, इसका उपयोग मुख्यतः इंजीनियरिंग, वास्तुविद, भवन निर्माण, सिटी प्लानिंग, मानचित्र बनाने, CAD और CAM आदि मे किया जाता है। 

Plotter

Speaker :- यह एक आउटपुट डिवाइस है, जिसका प्रयोग Multimedia के साथ किया जाता है जो ध्वनि के रूप आउटपुट की softcopy प्रस्तुत करता है। इसके लिए सिस्टम यूनिट मे साउंड कार्ड का होना जरूरी है। स्पीकर साउंड कार्ड से प्राप्त विद्द्युत तरंगो को ध्वनि तरंगों मे बदलता है। कम्प्युटर सिस्टम यूनिट के भीतर एक छोटा स्पीकर होता है, जिसे Built-in-Speaker कहते है। इसे Multimedia Speaker भी कहते है। इसमे एक एम्पलीफायर तथा आवाज घटाने-बढ़ाने के लिए Volume Control Knob होता है।

Speaker

Projector:- यह एक Softcopy देने वाला आउटपुट डिवाइस है। यह कम्प्युटर स्क्रीन पर होने वाली घटनाओ और चित्रो तथा सूचना को बड़े पर्दे पर दिखाता है। ताकि इसे लोगो के समूह द्वारा देखा जा सके। इसका उपयोग Multimedia Presentation के लिए किया जाता है। इसमे आवाज, चित्र, चलचित्र तथा एनिमेशन का प्रयोग होता है। इसका प्रयोग training, meeting, conference आदि  के दौरान या मनोरंजन के लिए एक बड़े समूह को कम्प्युटर आउटपुट प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है।

Projector