इंटरनेट की परिभाषा
- सामाजिक दृष्टिकोण से - इंटरनेट एक ऐसा उपकरण है जिसके माध्यम से लाखों लोग संचार स्थापित करने के साथ ही अपने विचारों तथा सूचनाओं का आदान-प्रदान कर रहे है। ये लोग निजी स्तर पर अर्थात एक और एक के आधार पर अथवा सार्वजनिक स्तर पर समूहों के आधार पर संवाद करते है।
- व्यावहारिक, मनोरंजक तथा व्यावसायिक दृष्टिकोण से - इंटरनेट सूचना का एक विशाल संकलन है, जिसे इलेक्ट्रोनिक रूप से खोजा तथा प्राप्त किया जा सकता है । इस विशाल संकलन मे सभी प्रकार के विषयों पर सुझाव, प्रशासनिक सूचना, चित्र, डाटा, संग्रहालय प्रदर्शन, विज्ञापन, सॉफ्टवेयर तथा व्यावसायिक गतिविधियों तक पहुँच शामिल है। इन संसाधनों के लिए आपको केवल यह जानकारी होनी चाहिए की किस टूल और सेवा का प्रयोग किया जाए।
- तकनीकी दृष्टिकोण से - इंटरनेट हजारों कम्प्युटर नेटवर्कों का एक नेटवर्क है। सभी नेटवर्क एक साथ मिलकर लाखों कम्प्युटर सिस्टम के नेटवर्क का निर्माण करते है। ये कम्प्युटर तथा नेटवर्क एक ही प्रकार के नियमों के अनुसार डाटा का आदान-प्रदान करते है। यद्यपि नेटवर्क तथा कम्प्युटर सिस्टम अलग-अलग प्रोद्योगिकी का इस्तेमाल करते है।
इंटरनेट की संरचना
इंटरनेट एक ऐसा तंत्र है जिसमे कई महत्वपूर्ण सुविधाओं का समायोजन है। इंटरनेट साइट अथवा website इलेक्ट्रोनिक दस्तावेज़ है जो HTML (Hyper Text Markup Language) नामक कम्प्युटर भाषा मे लिखे होते है। प्रत्येक Webpage का एक unique address होता है। जिसे URL (Uniform Resource Locator) कहते है। Webpage नेटवर्क पर किस स्थान पर मौजूद है यह URL से पता चलता है। Website मे एक या अधिक pages होते है, जो परस्पर जुड़े जोते है तथा यह इस बात पर निर्भर करता है कि इसे किस प्रकार डिजाइन किया गया है। इंटरनेट पर उपलब्ध विषय-वस्तु की संरचना इस प्रकार होती है कि आपको इसका भ्रमण करने के लिए क्रमिक विधि का प्रयोग करने कि आवश्यकता नहीं होती है।
Internet कि संरचना भौतिक रूप से आपके Personal Computer, Web browser software, ISP (Internet service provider) के द्वारा दिये गए Connection, Server नामक कम्प्युटर, जो डिजिटल डाटा को होस्ट करता है तथा स्विच जैसे उपकरण, जो सूचना के प्रवाह को निर्देशित करते है पर आधारित होती है।
Internet को Client-Server System भी कहा जाता है, क्योंकि internet मूलतः Client-Server Architecture का व्यावहारिक रूपान्तरण होता है। आपका कम्प्युटर Client होता है तथा दूरस्थ कम्प्युटर जो Electronic Files को संग्रहित रखता है Server कहलाता है।
Internet Structure |
Social Plugin