Review Menu
इस मेनू मे कुल 6 विकल्प होते है। इन ग्रुप्स के नाम Proofing, Cooments, Tracking, Changes, Compare और Protect होते है। जिनके कार्य निम्नलिखित है - - Proofing - इस group मे document से संबंधित commands होते है। इसमे Spelling & Grammar Tool होता है जिसके द्वारा किसी शब्द की स्पेलिंग और किसी पैराग्राफ के व्याकरण की जांच की जा सकती है। Document मे प्रयोग किए गए किसी शब्द का अर्थ जानने के लिए Thesaurus का प्रयोग कर सकते है और document मे लिखे गए शब्दों की संख्या जानने के लिए Word Count का प्रयोग कर सकते है।
- Comments -
Document मे प्रयोग किए गए किसी शब्द पर टिप्पणी करने के लिए इस विकल्प का प्रयोग किया जाता है। - Tracking - यदि आप अपने document को किसी अन्य यूजर के साथ share करते है तो Tracking group का प्रयोग कर सकते है। इस विकल्प के प्रयोग से अपने document मे किए गए सभी प्रकार के परिवर्तन को देख सकते है।
- Changes -इस विकल्प का प्रयोग Document मे किए गए changes को Accept और Reject करने के लिए किया जाता है।
- Compare -यदि आपके पास किसी document के एक से अधिक version है और आप जानना चाहते है की कौन सा डॉकयुमेंट ज्यादा प्रभावकारी है तो इस विकल्प का प्रयोग कर सकते है।
- Protect - इस विकल्प के द्वारा document मे किए गए formatting को Password लगा कर protect कर सकते है और अन्य यूजर के लिए इसे Read only बना सकते है।
|
Social Plugin