Chart and Web Object

Introduction :- Chart, Numeric data का graphical presentation है। संख्या से संबन्धित data की range, data series कहलाती है, Data series के प्रत्येक value को data point कहा जाता है। Data series, Column और Rows मे रखी जा सकती है।

Type of Charts

Chart के प्रदर्शन के आधार पर chart दो प्रकार के होते है-

Embeded chart और Sheet chart, Embeded chart उसी sheet पर होता है, जिसमे Data होता है एवं sheet chart एक अलग sheet होती है, जिसमे केवल चार्ट होते है।

Part of a chart

किसी chart मे सामान्यतः Chart area, Plot area, Legend, Legend entry, Legend key, Value (Y) axis, Category (X) axis, Chart title, Value axis title, Data series, Label, Data points, Data table नामक भाग होते है।


Type of chart

MS Excel हमें चार्ट के विभिन्न प्रकारों को उपलब्ध करता है, जिनमें से प्रत्येक का कम से कम एक उपप्रकार (Subtype) होता है, हम अपने chart को अधिक स्पष्ट और प्रभावी बनाने के लिए उसे बदलकर अन्य प्रकार का भी कर सकते है।

Area Chart

यह चार्ट परिवर्तन के विस्तार को दिखाता है, यह एक stack line का चार्ट होता है। यहाँ लाइनों के बीच का क्षेत्र color और shading से भरा होता है। सब series एक के ऊपर एक बनी हुई होती है।

Bar Chart

Bar chart विशिष्ट items के मध्य तुलना को दर्शाता है। Values को तुलनात्मक रूप मे प्रस्तुत करने के लिए तथा समय पर कम निर्भर होने के लिए values Horizontal और category, vertical रूप मे organize होती है। यह चार्ट समय पर कब देता है।

Column Chart

यह chart Horizontal या Vertical columns की शृंखला से बना होता है, जो दो या दो से अधिक सबंधित वस्तुओं की तुलना को प्रस्तुत करता है।

Line Chart

इसमे प्रत्येक data series विभिन्न प्रकार के रंगों और shading line की तरह होती है।

Pie Chart

यह chart डाटा सीरीज के जोड़ के प्रतिशत के तुलना के लिए सबसे अच्छा है। यह चार्ट केवल एक डाटा सीरीज को दिखाता है।

Doughnut Chart

यह chart भी pie chart की तरह ही होता है, लेकिन यह एक से अधिक डाटा सीरीज को दिखाता है।

Radar Chart

Radar chart मे प्रत्येक category की अपनी value axis होती है। जो केंद्र बिन्दु से रेडिएट होती है। समस्त डाटा सीरीज लाइनों के द्वारा जुड़ी हुई होती है।

XY-Scatter

XY-Scatter विभिन्न data series की numeric values के मध्य या तो Releationship प्रदर्शित करता है, या संख्याओं को दो ग्रुप्स का XY-Coordinate की एक सीरीज की तरह plot करता है। यह chart, data के Uneven intervals या cluster प्रदर्शित करता है, तथा वैज्ञानिक data हेतु उपयोग होता है। आप आपने डाटा को व्यवस्थित करे तो एक Row या column मे X-Values रखिये तथा फिर शेष बचे Row या Column मे Y-Values रखिये।

Bubble chart

यह चार्ट डाटा सीरीज को बुलबुले की तरह प्रदर्शित करता है।

Cylinder Chart

यह chart डाटा सीरीज की value को cylinder की तरह प्रदर्शित करता है।

Cone chart

यह chart, डाटा सीरीज के value को कोन की तरह प्रदर्शित करता है।

Pyramid chart

यह chart डाटा सीरीज की value को pyramid की आकृति बनाकर प्रस्तुत करता है।

Surface Chart

Surface chart एक निरंतर घुमाव के साथ दो dimension के आरपार भागों मे trends को दर्शाता है। Surface chart कई रूप मे उपलब्ध होते है।