कम्प्युटर का विकास (Development of Computer)

1. Marc-I

2. ABC

3. ENIAC

4. EDVAC

5. UNIVAC

6. Microprocessor

7. Apple - II

1. Marc - I :- 1937 से 1944 के बीच IBM (International Business Machine) नामक कंपनी के सहयोग तथा वैज्ञानिक हावर्ड आइकेन (Haward Aiken) के निर्देशन मे विश्व के प्रथम पूर्ण स्वचालित विद्युत यांत्रिक (Electro-mechanical) गणना यंत्र का आविष्कार किया गया। इसे Marc-I का नाम दिया गया।

Marc-I
2. ABC (Atanasoff Berry Computer) :- 1939 मे जॉन एटनासोफ़ और क्लिफ़्फ़ोर्ड बेरी नामक वैज्ञानिकों ने मिलकर संसार का प्रथम "Electronic Digital Computer" का आविष्कार किया । इन्ही के नाम ओर इसे "ABC" का नाम दिया गया । 

Atanasoff-Berry Computer
3. ENIAC (Electronic Numerical Integrator and Calculator) :- 1946 ,मे अमेरिकी वैज्ञानिक J.P. Eckert तथा John Mauchly ने सामान्य कार्यों के लिए प्रथम पूर्ण इलेक्ट्रोनिक कम्प्युटर का आविष्कार किया जिसे ENIAC नाम दिया गया । 

ENIAC
4. EDVAC (Electronic Discrete Variable Automatic Computer) :- एनीयक कम्प्युटर मे प्रोग्राम मे परिवर्तन कठिन था। इससे निपटने के लिए वान न्यूमान (Van Neumann) ने संग्रहीत प्रोग्राम (Stored Program) की अवधारणा दी तथा इडवैक का विकास किया । 

EDVAC
5. UNIVAC ( Universal Automatic Computer ) :- यह प्रथम कम्प्युटर था जिसका उपयोग व्यापारिक और अन्य सामान्य कार्यों के लिए किया गया। प्रथम व्यापारिक कम्प्युटर यूनिवैक-I का निर्माण 1954 मे GEC (General Electric Corporation) ने किया । 

UNIVAC
6. Microprocessor :- 1970 मे इंटेल कंपनी द्वारा प्रथम माइक्रोप्रॉसेसर "Intel-4004" के निर्माण ने कम्प्युटर के क्षेत्र मे क्रांति ला दी । इससे छोटे आकार के कम्प्युटरों का निर्माण संभव हुआ। जिन्हे माइक्रो कम्प्युटर कहा गया । Intel तथा AMD वर्तमान मे माइक्रोप्रोसेसर उत्पादक ब्रांड है। 

Microprocessor
7. Apple - II :- 1977 मे Apple कंपनी द्वारा प्रथम व्यावसायिक माइक्रो कम्प्युटर (First Business Micro computer) निर्माण किया गया जिसे Apple-II नाम दिया गया । 

Apple-II