आकार एवं कार्य के आधार पर वर्गीकरण

आकार और कार्य के आधार पर कम्प्युटर को मेनफ्रेम, मिनी, माइक्रो और सुपर कम्प्युटर मे बांटा जाता है। पर्सनल कम्प्युटर, नोट बूक, नेटबूक, टैबलेट, लैपटाप, वर्कस्टेशन, तथा पामटॉप आदि माइक्रो कम्प्युटर के ही विभिन्न रूप है। 


1. मेनफ्रेम कम्प्युटर (Mainframe Computer) :- मेनफ्रेम कम्प्युटर मे मुख्य कम्प्युटर को एक केन्द्रीय स्थान पर रखा जाता है। जो सभी डाटा और अनुदेशों को स्टोर करता है। यूजर Dumb Terminal के माध्यम से मेनफ्रेम कम्प्युटर से जुड़ता है तथा केन्द्रीय डेटाबेस और प्रोसेसिंग क्षमता का इस्तेमाल करता है। 

मेनफ्रेम कम्प्युटर आकार मे काफी बड़े होते है। इनकी डाटा स्टोरेज क्षमता अधिक होती है तथा डाटा प्रोसैस करने की गति तीव्र होती है। मेनफ्रेम कम्प्युटर से जुड़कर एक साथ कई लोग अलग-अलग कार्य कर सकते है। अतः इसे मल्टीयूजर कम्प्युटर कहा जाता है। इसमे ऑनलाइन रहकर बड़ी मात्रा मे डाटा प्रोसेसिंग किया जा सकता है। मेनफ्रेम कम्प्युटर मे दो या अधिक माइक्रोप्रॉसेसर को एक साथ जोड़कर प्रोसेसिंग क्षमता बढ़ाई जाती है। इनमे समान्यतः 32 या 64 बिट माइक्रोप्रॉसेसर का प्रयोग किया जाता है। मेनफ्रेम कम्प्युटर मे Time Sharing Operating System तथा Multi Programming Operating System का प्रयोग किया जाता है। 

उपयोग :- मेनफ्रेम कम्प्युटर का उपयोग बड़ी कंपनीयों, बैंक, रेलवे आरक्षण, रक्षा अनुसंधान, अंतरिक्ष विज्ञान, आदि के क्षेत्र मे किया जाता है। 

Mainframe Computer

2. मिनी कम्प्युटर (Mini Computer) :- ये आकार मे मेनफ्रेम कम्प्युटर से छोटे जबकि माइक्रो कम्प्युटर से बड़े होते है। इसका आविष्कार 1965 मे DEC (Digital Equipment Corporation) नामक कंपनी ने किया। 

इसमे एक से अधिक माइक्रो प्रॉसेसर का प्रयोग किया जाता है। इसकी संग्रहण क्षमता और गति अधिक होती है। इस पर कई व्यक्ति एक साथ काम कर सकते है। अतः संसाधनो का साझा उपयोग होता है। 

उपयोग :- यात्री आरक्षण, बड़े ऑफिस, कंपनी, अनुसंधान आदि मे। 

Mini computer (PDP-8)

3. इम्बेडेड कम्प्युटर (Embeded Computer) :- किसी उपकरण जैसे टेलिविजन, वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव, आदि से जुड़ा छोटा कम्प्युटर जिसे किसी विशेष कार्य के लिए तैयार किया जाता है, इम्बेडेड कम्प्युटर कहलाता है। इम्बेडेड कम्प्युटर एक माइक्रो प्रॉसेसर या इंटीग्रेटेड चिप के रूप मे होता है जो उस उपकरण के कार्य को सरल बनाता है। 

Microwave (Example of Embeded Computer)