माइक्रो कम्प्युटर

इसका विकास 1970 से प्रारंभ हुआ जब CPU मे माइक्रो प्रॉसेसर का उपयोग किया जाने लगा। इसका विकास सर्वप्रथम आईबीएम कंपनी ने किया। इसमे 8,16,32 या 64 बिट माइक्रो प्रॉसेसर के प्रयोग किया जाता है। 

वीएलएसआई (VLSI- Very Large Scale Integration) और यूएलएसआई (ULSI-  Ultra Large Scale Integration) से माइक्रो प्रॉसेसर से आकार मे कमी आई है जबकि क्षमता कई गुना बढ़ गयी है। मल्टीमीडिया और इंटरनेट के विकास ने माइक्रो कम्प्युटर की उपयोगिता को हर क्षेत्र मे पहुंचा दिया है। कई माइक्रो कम्प्युटर को संचार माध्यमों द्वारा आपस मे जोड़कर कम्प्युटर नेटवर्क बनाया जा सकता है। डेस्कटॉप कम्प्युटर, पर्सनल कम्प्युटर, लैपटाप कम्प्युटर, नोटबूक कम्प्युटर, नेटबूक कम्प्युटर, टैबलेट तथा स्मार्टफोन माइक्रो कम्प्युटर के ही विभिन्न रूप है। 

उपयोग:- घर, ऑफिस, विद्यालय,व्यापार, उत्पादन, रक्षा, मनोरंजन, चिकित्सा आदि अनगिनत क्षेत्रो मे इसका उपयोग हो रहा है। 

1. पर्सनल कम्प्युटर (Personal Computer - PC) :- इसे डेस्कटॉप कम्प्युटर भी कहा जाता है। आजकल प्रयुक्त होने वाले PC वास्तव मे माइक्रो कम्प्युटर ही है। इसमे कीबोर्ड, मॉनिटर, तथा सिस्टम यूनिट होते है। सिस्टम यूनिट मे सीपीयू, मेमोरी तथा अन्य हार्डवेयर होते है। यह छोटे आकार का सामान्य कार्यो के लिए बनाया गया कम्प्युटर है। इस पर एक बार मे एक ही व्यक्ति कार्य कर सकता है। इसी कारण इसे पर्सनल कम्प्युटर कहा जाता है। 

इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एक साथ कई कार्य करने की क्षमता वाला होता है। PC को टेलीफ़ोन और मोडेम की सहायता से आपस मे या इंटरनेट से जोड़ा जा सकता है। 

Ex:- IBM, Lenovo, Dell, HP (Hewlett Packard), HCL, Apple

Personal Computer


2. वर्क स्टेशन (Work Station) :- यह एक शक्तिशाली PC है। जो अधिक प्रोसेसिंग क्षमता, विशाल भंडारण क्षमता और बेहतर डिस्प्ले को ध्यान मे रखकर बनाया जाता है। इस पर एक बार मे एक ही व्यक्ति कार्य कर सकता है।

उपयोग :- वैज्ञानिक, इंजीनियरिंग, भवन निर्माण आदि क्षेत्रो मे वास्तविक परिस्थियों को उत्पन्न कर उनका अध्ययन करने के लिए। 

workstation computer

3. नोटबूक कम्प्युटर या लैपटाप (Notebook computer or Laptop) :- यह नोटबूक के आकार का ऐसा कम्प्युटर है जिसे ब्रीफकेस मे रखकर कहीं भी ले जाया जा सकता है। इसमे पर्सनल कम्प्युटर की सभी विशेषताएँ मौजूद रहती है। चूंकि इसका उपयोग गोद (Lap) पर रखकर किया जाता है। अतः इसे लैपटाप कम्प्युटर भी कहते है। 

लैपटाप का विकास Adam Osborne द्वारा 1981 मे किया गया था। इसमे एक मुड़ने योग्य LCD Monitor, Keyboard, Touch pad, Harddisk, Floppy Disk Drive, CD/DVD Drive और अन्य पोर्ट रहते है। विद्युत के बगैर कार्य कर सकने के लिए इसमे चार्ज की जाने वाली बैटरी का प्रयोग किया जाता है। सामान्यतः लैपटाप मे लिथियम आयन बैटरी (Lithium ion Battery) का प्रयोग किया जाता है। Wi-Fi और ब्लुटूथ की सहायता से इसे इंटरनेट द्वारा भी जोड़ा जा सकता है। 

Laptop


4. नेटबूक (Netbook) :- यह नोटबूक या लैपटाप का लघु संस्करण है। जिसे गतिमान अवस्था मे वायरलेस नेटवर्क, द्वारा इंटरनेट का उपयोग करने के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया जाता है। नेटबूक का आकार व वजन लैपटाप कम्प्युटर से कम होता है तथा प्रोसेसिंग और स्टोरेज क्षमता भी कम होती है। 

नेटबूक शब्द की उत्पत्ति इंटरनेट तथा नोटबूक शब्द के मिलने से हुआ है। नेटबूक द्वारा इंटरनेट से जुडने, वर्ल्ड वाइड वेब पर सर्फिंग करने, ई-मेल भेजने तथा प्राप्त करने, सोशल मीडिया का प्रयोग करने, विडियो तथा आडिओ फ़ाइल अपलोड या डाउनलोड करने आदि का काम आसानी से किया जा सकता है। 

Netbook Computer


5. टैबलेट कम्प्युटर (Tablet Computer) :- टैबलेट एक छोटा कम्प्युटर है। जिसमे कीबोर्ड या माऊस का प्रयोग नहीं होता है। इसमे इनपुट के लिए स्टाइलस, पेन या टच स्क्रीन का प्रयोग होता है। टैबलेट मे डाटा डालने के लिए virtual या on screen keyboard का प्रयोग किया जाता है। इसे वायरलेस नेटवर्क द्वारा इंटरनेट से भी जोड़ा जा सकता है। इसका प्रयोग स्मार्टफोन की तरह भी किया जा सकता है। 

चूंकि टैबलेट कम्प्युटर का प्रयोग हाथ मे रखकर किया जाता है। अतः इसे Hand held computer भी कहा जाता है। Apple कंपनी का IPad टैबलेट कम्प्युटर का उदाहरण है। 

Tablet Computer


6. पामटॉप (Palmtop) :- यह बहुत ही छोटा कम्प्युटर है जिसे कम्प्युटर है जिसे हाथ मे रखकर कार्य किया जा सकता है। इसे मिनी लैपटाप भी कहा जा सकता है। कीबोर्ड की जगह इसमे आवाज से इनपुट का कार्य लिया जाता है। PDA (Personal Digital Assistant) भी एक छोटा कम्प्युटर है। जिसे नेटवर्क से जोड़कर अनेक कार्य किए जा  सकते है। इसे फोन की तरह भी व्यवहार किया जा सकता है। 

Palmtop Computer


7. स्मार्टफोन (Smartphone) :- स्मार्टफोन एक मोबाइल फोन है जिसमे कम्प्युटर की लगभग सभी विशेषताएँ मौजूद रहती है। इसमे डाटा इनपुट के लिए टचस्क्रीन तकनीक का प्रयोग किया जाता है। 

टैबलेट या PDA एक कम्प्युटर है जिसका प्रयोग वैकल्पिक फोन की तरह भी किया जा सकता है। दूसरी तरफ स्मार्टफोन मुख्यतः एक फोन है जिसका प्रयोग कम्प्युटर प्रोसेसिंग के कुछ कार्यों तथा इंटरनेट का प्रयोग करने के लिए किया जा सकता है। स्मार्टफोन का उपयोग एक हाथ से किया जा सकता है जबकि टैबलेट या PDA को दोनों हाथो से चलाना पड़ता है। स्मार्टफोन, टैबलेट तथा पीडीए Hand held Devices कहलाता है। 

smartphone