अगली पीढ़ी के कम्प्युटर
Next Generation Computer
नैनो कम्प्युटर (Nano Computer) :- नैनो ट्यूबस जिनका व्यास 1 नैनो मीटर तक हो सकता है, के प्रयोग से अत्यंत छोटे और विशाल क्षमता वाले कम्प्युटर के विकास की परिकल्पना की गयी है। नैनो टेक्नोलॉंजी मे पदार्थ की आण्विक संरचना का उपयोग किया जाता है।
क्वांटम कम्प्युटर (Quantum Computer) :- विद्युतीय किरणों मे ऊर्जा इलेक्ट्रॉन की उपस्थिति के कारण होती है। ये इलेक्ट्रॉन अपने कक्ष मे तेजी से भ्रमण करते है। इस कारण इन्हे एक साथ 1 और 0 की स्थिति मे गिना जा सकता है। इस क्षमता का इस्तेमाल कर मानव मस्तिष्क से भी तेज कार्य करने वाले कम्प्युटर के निर्माण का प्रयास चल रहा है।
इस प्रकार के कम्प्युटर मे पदार्थ के क्वान्टम सिद्धान्त का उपयोग किया जाता है। सामान्य कम्प्युटर मे मेमोरी को बिट मे मापा जाता है। जबकि क्वान्टम कम्प्युटर मे इसे क्यूबिट (Qu-Bit - Quantum Bit) मे मापा जाता है।
डीएनए कम्प्युटर (DNA Computer) :- इसमे जैविक पदार्थ जैसे DNA या प्रोटीन का प्रयोग कर डाटा को संरक्षित व प्रोसैस किया जा सकता है। इसे Bio-Computer भी कहा जाता है।
केमिकल कम्प्युटर (Chemical Computer) :- इसमे गणना के लिए पदार्थ के रासायनिक गुणो व सांद्रता का उपयोग किया जा सकता है।
Social Plugin