कम्प्युटर का विकास (Development of Computer)

1) Abacus

2) Pascaline

3) Difference and Analytical Engine

4) Census tabulator

1) Abacus :- यह एक प्राचीन गणना यंत्र जिसका आविष्कार प्राचीन बेबीलोन मे अंको की गणना के लिए किया गया था। इसे संसार का प्रथम गणक यंत्र कहा जाता है। इसमे तारों (Wires) मे गोलाकार मनके (beads) पिरोयी जाती है। जिसकी सहायता से गणना को आसान बनाया गया । 

Abacus
2) Pascaline :- यह फ्रांस के गणितज्ञ Blaise Pascal (ब्लेज़ पास्कल) ने 1642 मे प्रथम यांत्रिक गणना मशीन (Mechanical Calculator) का आविष्कार किया। यह केवल जोड़ व घटा सकती थी । अतः इसे adding machine भी कहा गया । 
Pascaline

3) Difference and Analytical engine :- ब्रिटिश गणितज्ञ चार्ल्स बैबेज (Charles Babbage) ने 1822 मे difference engine का आविष्कार किया जो भाप से चलता था तथा गणनाएँ कर सकता था । 1842 मे charles babbage ने एक स्वचालित मशीन Analytical engine बनाया जो पंचकार्ड के दिशा निर्देशों के अनुसार कार्य करती थी तथा मूलभूत अंकगणितीय गणनाएँ (जोड़,घटाव, गुणा, भाग) कर सकती थी। 

Lady Ada Augusta :-  Lady ada augusta ने analytical engine मे पहला program डाला । अतः इन्हे दुनिया का पहला प्रोग्रामर भी कहा जाता है। उन्हे दो अंको की संख्या प्रणाली (Binary System) के आविष्कार का श्रेय भी है। 

Analytical & Difference engine

4) Census tabulator :- 1890 मे अमेरिका के वैज्ञानिक हर्मन होलेरिथ (Herman Hollerith) ने इस विद्द्युत चलित यंत्र का आविष्कार किया जिसका प्रयोग अमेरिकी जनगणना मे किया गया । इन्हे कम्प्युटर मे अनुप्रयोग के लिए मेमोरी के रूप मे पंचकार्ड के आविष्कार का श्रेय भी दिया जाता है। 

पंच कार्ड कागज का बना एक कार्ड है। जिसमे पंच द्वारा छेद बनाकर कम्प्युटर डाटा तथा प्रोग्राम स्टोर किया जाता है। पंच कार्ड रीडर द्वारा पंच कार्ड पर स्टोर किए गए डाटा को पढ़ा जाता था। 

कम्प्युटर के लिए डाटा स्टोर करने से पहले पंचकार्ड का उपयोग टेक्सटाइल उद्योग मे कपड़ा बुनने की मशीनों को नियंत्रित करने के लिए किया गया था। 

Census Tabulator