कम्प्युटर की सीमाएँ (Limitations of the Computer)



1. बुद्धिहीन (No Mind) - कम्प्युटर मे स्वयं की सोचने और निर्णय लेने की क्षमता नहीं होती। यह केवल दिये गए दिशा-निर्देशों के अंदर ही कार्य कर सकता है।


2. खर्चीला (Expensive) - कम्प्युटर के हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर काफी महंगे होते है तथा इन्हें समय-समय पर आवश्यकतानुसार परिवर्तित भी करना पड़ता है। 


3. वायरस का खतरा (Immune to virus) - कम्प्युटर मे वायरस का खतरा बना रहता है जो सूचना और निर्देशों को दूषित या समाप्त कर सकता है। ये वायरस कम्प्युटर की भंडारण क्षमता को भी प्रभावित करते है। हालांकि एंटिवायरस सॉफ्टवेयर (Antivirus Software) का प्रयोग कर इससे बचा जा सकता है। 


4. विद्युत पर निर्भरता (Depends on Electricity) - कम्प्युटर अपने कार्य के लिए विद्युत पर निर्भर करता है तथा इसके अभाव मे कोई भी कार्य सम्पन्न कर पाने मे सक्षम नहीं है।