कम्प्युटर की विशेषता ( Characteristics of Computer)



1. गति (Speed) - कम्प्युटर एक सेकंड मे लाखो गणनाएँ कर सकता है। किसी मनुष्य द्वारा पूरे साल मे किए जाने वाले कार्य को कम्प्युटर कुछ ही सेकंड मे कर सकता है। कम्प्युटर प्रॉसेसर के स्पीड को 'हर्ट्ज' मे मापते है। वर्तमान समय मे कम्प्युटर नैनो सेकंड मे गणनाएँ कर सकता है। कम्प्युटर की गति को एक सेकंड मे प्रोसैस मे किए गए निर्देशों के आधार पर मापा जाता है। वर्तमान मे कम्प्युटर एक सेकंड मे दस लाख से भी अधिक निर्देशों को प्रोसैस कर सकता है। अतः कम्प्युटर की गति को MIPS (Millions of Instructions Per Second) मे मापा जाता है। 


2. स्वचालित  (Automatic)कम्प्युटर एक स्वचालित मशीन है जिसमे गणना के दौरान मानवीय हस्तक्षेप की संभावना नगण्य रहती है। हालांकि कम्प्युटर के कार्य करने के लिए निर्देश मनुष्य द्वारा ही दिये जाते है, पर एक बार आदेश दिये जाने के बाद वह बिना रुके कार्य कर सकता है। 


3. त्रुटिरहित कार्य (Accuracy)कम्प्युटर की गणनाएँ लगभग त्रुटिरहित होती है। गणना के दौरान अगर कोई त्रुटि पायी भी जाती है तो वह प्रोग्राम या डाटा मे मानवीय गलतियों के कारण होती है। अगर डाटा और प्रोग्राम सही है तो कम्प्युटर हमेशा सही परिणाम ही देता है। कभी कभी वायरस के कारण भी कम्प्युटर मे त्रुटियाँ आ जाती है। 


4. स्थायी भंडारण क्षमता (Permanent Storage)कम्प्युटर मे प्रयुक्त मेमोरी को डाटा, सूचना,और निर्देशों के स्थायी भंडारण के लिए प्रयोग किया जाता है। चूंकि कम्प्युटर मे सूचनाएँ इलेक्ट्रोनिक तरीके से संग्रहीत की जाती है, अतः सूचना के समाप्त या नष्ट होने की संभावना कम रहती है । 


5. विशाल भंडारण क्षमता (Large storage Capacity)कम्प्युटर के बाह्य (External) तथा आंतरिक (Internal) संग्रहण माध्यमों (हार्डडिस्क, फ्लॉपि डिस्क, मैग्नेटिक टेप, सीडी-रॉम) मे असीमित डाटा और सूचनाओ का संग्रहण किया जा सकता है। कम्प्युटर मे सूचनाएँ कम स्थान घेरती है, अतः इसकी भंडारण क्षमता विशाल और असीमित है। 


6. भंडारित सूचना की तीव्र गति से प्राप्त करना  (Fast Retrieval)कम्प्युटर प्रयोग द्वारा कुछ ही सेकंड मे भंडारित सूचना मे से आवश्यक सूचना को प्राप्त किया जा सकता है। RAM (Random Access Memory) के प्रयोग से यह काम और भी सरल हो गया है। 


7. जल्द निर्णय लेने की क्षमता (Quick Decision)कम्प्युटर परिस्थितियों का विश्लेषण कर पूर्व मे दिये गए निर्देशों के आधार पर तीव्र निर्णय करने की क्षमता रखता है । 


8. विविधता (Versatality)कम्प्युटर की सहायता से विभिन्न प्रकार के कार्य सम्पन्न किए जा सकते है। आधुनिक कम्प्युटरों मे अलग-अलग तरह के कार्य एक साथ करने की क्षमता है । 


9. पुनरावृति (Repetition)कम्प्युटर को आदेश देकर एक ही तरह के कार्य बार-बार समान विश्वसनीयता और तीव्रता से कराये जा सकते है । 


10. स्फूर्ति (Agility)कम्प्युटर एक मशीन होने के कारण मानवीय दोषो से रहित है। इसे थकान या बोरियत महसूस नहीं होती और हर बार समान क्षमता से कार्य करता है। 


11. गोपनीयता (Secrecy) - पासवर्ड के प्रयोग द्वारा कम्प्युटर के कार्य को गोपनीय बनाया जा सकता है। पासवर्ड के प्रयोग से कम्प्युटर मे रखे डाटा और कार्यक्रमों को केवल पासवर्ड जानने वाला व्यक्ति ही देख या बदल सकता है।


12. कार्य की एक रूपता (Uniformity of Work) - बार-बार एक ही कार्य करने के बावजूद कम्प्युटर के कार्य की गुणवत्ता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है । 


13. विश्वसनीयता (Reliability)कम्प्युटर प्रोसैस के पश्चात सही व भरोसेमंद परिणाम देता है तथा गलती की संभावना नगण्य होती है । 


14. कागज के प्रयोग मे कमी (Paperless Work)कम्प्युटर के सही प्रयोग से कागज की खपत मे कमी की जा सकती है जिससे पर्यावरण संरक्षण मे भी मदद मिलती है ।