कम्प्युटर के अनुप्रयोग के अभाव
(Impact of Computerisation)
1. समय की बचत - चूंकि कम्प्युटर के कार्य करने की गति अत्यंत तीव्र है, अतः मनुष्य द्वारा एक साल मे पूरा किए जाने वाले कार्यों को कम्प्युटर की सहायता से कुछ ही मिनटों मे कर लिए जाता है।
2. त्रुटि रहित कार्य - कम्प्युटर के प्रयोग से कार्य मे त्रुटि की संभावना नगण्य हो जाती है। जो त्रुटि होती भी है, वह गलत डाटा या गलत प्रोग्राम का परिणाम है जिसे पहचान कर सही किया जा सकता है।
3. कार्य की गुणवत्ता - चूंकि कम्प्युटर हर बार समान गुणवत्ता से कार्य करता है, अतः बार-बार एक ही कार्य करने के पश्चात भी उत्पाद की गुणवत्ता पर कोई असर नहीं होता है।
4. कागज की बचत - डाटा संग्रहण के इलेक्ट्रोनिक विधियों के उपयोग और उनकी विशाल भंडारण क्षमता के कारण कम्प्युटर के प्रयोग से कागज की बचत संभव हो पाती है।
5. बेरोजगारी - यह कम्प्युटर के विस्तृत अनुप्रयोग का एक नकारात्मक प्रभाव है। एक कम्प्युटर द्वारा सैकड़ो लोगो का कार्य किया जा सकता है जिससे लोगो की जीविका पर प्रभाव पड़ता है। परंतु वैकल्पिक व्यवस्था और समुचित विकास द्वारा इस पर काबू पाया जा सकता है। दुसरी तरफ, कम्प्युटर से संबन्धित क्षेत्रों मे रोजगार का सृजन भी किया जा सकता है।
Social Plugin